Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
दमोह, 13 जुलाई (हि.स.)। नगर में रविवार को दीपक जैन 50 वीं तो उनकी भतीजी श्रेया ने पहली बार रक्तदान किया, जबकि दीपक के भाई श्रवण जैन ने आठवीं एवं सोनल सिंघई ने चैथी बार रक्तदान किया।दमोह जिला चिकित्सालय में रक्तदान करने पहुंचे दीपक जैन कहते हैं कि पिछले 23 बर्षों से वह रक्तदान कर रहे हैं उन्होने जीते जी रक्तदान एवं मृत्यू के पश्चात् देहदान का संकल्प दोहराया। वह कहते हैं कि मेरी पत्नि,भाई एवं बेटा भी रक्तदान करते हैं आज भतीजी श्रेया ने पहली बार रक्तदान किया है। उन्होने बताया कि आज हमारे पिता की पुण्यतिथि है एवं उन्ही की स्मृति में 50 वीं बार रक्तदान कर रहे है।
श्रेया ने बताया कि चाचा दीपक जैन को रक्तदान करते देखती थी तो लगता था मैं भी रक्तदान करूं लेकिन उम्र का बंधन था आज में रक्त दान करने के लिये जो उम्र बतायी गयी है उसमें आ गयी हूं। मेरा रक्त किसी पीडित को काम आयेगा इससे बढा क्या सौभाग्य हो सकता है। दीपक के भाई श्रवण ने बताया कि उन्होने भी रक्तदान किया है यह आठवीं बार है।
सोनल सिंघई ने भी अपने पिता की पुण्य तिथि पर चैथी बार रक्तदान किया। इसी क्रम में हमने रक्त लेेने के लिये आये लोगों से चर्चा की तो उन्होने बताया कि हमारे परिजनों को रक्त की आवश्यकता है। वह जिला चिकित्सालय मंें भर्ती हैं आज असीम प्रसन्नता हो रही है कि जिस ग्रुप के रक्त की आवश्यकता थी वह मिल गया। सभी दीपक जैन एवं उनके परिजनों का हृदय से आभार व्यक्त किया।
।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव