Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बेतिया, 13 जुलाई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 18 जुलाई को मोतिहारी आगमन से पहले भाजपा ने अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है। रविवार को जनसमपर्क रथ यात्रा की शुरुआत की गई जो गांव गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम की जानकारी दे रहा है। भाजपा के बेतिया सांसद संजय जयसवाल व विधायक नारायण प्रसाद ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।नौतन में स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं के मौजुदगी में विशेष आयोजन कर रथ को आगे बढ़ाया गया।
इस दौरान सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि जन सम्पर्क रथ का उद्देश्य केवल कार्यक्रम की सुचना देना नहीं है बल्कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी लोगों तक पहुंचाया जा रहा है।गांव में लोगों को सिधा संवाद कर उन्हे 18 जुलाई को गांधी मैदान मोतीहारी पहुंचने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
विधायक नारायण प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का चम्पारण से गहरा नाता है।जब भी मोदी जी का आगमन हुआ है तब तब चम्पारण को हजारों करोड़ों का सौगात मिला है।इस बार भी यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा हम सभी को करोड़ों अरबों के जनहितकारी योजनाओं का सौगात मिलेगा।बता दे कि मोदी के आगमन को लेकर तैयारी जोरो पर है।
नौतन विधायक नारायण प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ता घर घर जाकर निमंत्रण पत्र दे रहे हैं। और लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने का अपील कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक