'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां' की पहले दिन की कमाई आई सामने
अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ''मालिक'' को लेकर चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और प्यार दिया। दूसरी ओर, वि
'मालिक' और 'आंखों की गुस्ताखियां'


अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मालिक' को लेकर चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में पहली बार राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा और प्यार दिया। दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' भी उसी दिन रिलीज़ हुई और इन दोनों फिल्मों के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला। अब दोनों ही फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुके हैं।

'मालिक' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'मालिक' ने रिलीज के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। मौजूदा समय में सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हुई हैं, ऐसे में फिल्म की यह ओपनिंग ठीक-ठाक मानी जा रही है। हालांकि, फिल्म का कुल बजट करीब 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे साफ है कि 'मालिक' को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं, यही वो मौका है जब फिल्म को अपना असली दम दिखाना होगा और दर्शकों को बड़ी संख्या में सिनेमाघरों तक खींचना पड़ेगा।

'आंखों की गुस्ताखियां' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट विक्रांत मैसी की फिल्म के लिए पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो नतीजा सामने आया, वो शायद खुद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा। इस फिल्म से संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अभिनय की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू के लिहाज से फिल्म की शुरुआत काफी निराशाजनक रही। टिकट खिड़की पर फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 35 लाख रुपये की कमाई की है, जो कि बेहद कमजोर ओपनिंग मानी जा रही है। अगर वीकेंड तक फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आया, तो यह प्रोजेक्ट निर्माताओं को भारी घाटा दे सकता है। अब देखना होगा कि शनाया की यह डेब्यू फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है।

फिल्म 'मालिक' की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक मजबूर किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटे दीपक (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी किस्मत से हार मानने को तैयार नहीं होता। धीरे-धीरे एक आम लड़का कैसे हालातों से लड़ते हुए 'मालिक' बनता है, यही इस फिल्म की कहानी की असली जान है। राजकुमार राव की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है और खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दबंग नेता की भूमिका में दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे