Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 11 जुलाई (हि.स.)।कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नरहरा जल प्रपात समिति से चयनित युवा तैराकों की टीम को रुद्री बैराज में प्रशिक्षण दिया गया। जिला सेनानी शोभा ठाकुर के मार्गदर्शन में बाढ़ बचाव टीम नगर सेना द्वारा सभी बचाव उपकरणों, डूबते हुए व्यक्ति को कैसे बचाना है, बचाव के समय अपनाई जाने वाली सावधानियां, बचाव करते समय स्वयं की सुरक्षा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही टीम द्वारा रुद्री बैराज में डेमो करके भी बताया गया।
गंगरेल ब्लू एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की टीम को भी संयुक्त रूप से प्रशिक्षण देने के लिए जिला सेनानी द्वारा बुलवाया गया था। उक्त एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सतवंत कुमार एवं टीम द्वारा नवीन उपकरणों के साथ-साथ बेसिक चीजों द्वारा रेस्क्यू करना सिखाया गया। एसोसिएशन के रेस्क्यू सदस्य डाग जैक आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहा, जिसने एक डूबे हुए व्यक्ति को पानी से बाहर सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशिक्षण के दौरान मां भारती फिजिकल ट्रेनिंग अकादमी के डायरेक्टर पीताम्बर नंदेश्वर, को-डायरेक्टर पीएल साहू एवं अकैडमी के स्टूडेंट्स एवं स्कूल के छात्र एवं अन्य नागरिक उपस्थित थे। उक्त प्रशिक्षण के साथ-साथ नगर सेना की टीम द्वारा कार्यालय में उपलब्ध सीटर एल्यूमीनियम मोटर बोट को भी चालन करके देखा गया। बाढ़-बचाव टीम के सदस्य नगर सैनिक कलीराम ध्रुव, शंभूराम ध्रुव, दुष्यंत नेताम, चंद्रकांत चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, अनिल नेताम, विष्णु कोडोपि, सुंदर लाल, कृष्णा ध्रुव, जितेंद्र कोरे आदि के द्वारा यह प्रशिक्षण दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा