आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए आधुनिक और कुशल परीक्षण ढांचा तैयार करेगा केंद्र : पंकज चौधरी
-पंकज चौधरी ने व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए आधुनिक और कुशल परीक्षण ढांचा तैयार करेगा। इसके साथ ही
व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करते केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री


व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करते केंद्रीय वित्‍त राज्‍य मंत्री


-पंकज चौधरी ने व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का उद्घाटन किया

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स)। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार आर्थिक विकास को समर्थन देने के लिए आधुनिक और कुशल परीक्षण ढांचा तैयार करेगा। इसके साथ ही उन्‍होंने एक आधुनिक औ कुशल परीक्षण ढांचा बनाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया, जो आर्थिक विकास, अनुपालन और व्यापार में आसानी का समर्थन करता है।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने नई दिल्ली के पूसा परिसर स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर), राष्ट्रीय कृषि विज्ञान परिसर (एनएएससी) के सी. सुब्रमण्यम सभागार में निर्बाध व्यापार के लिए वैज्ञानिक उत्कृष्टता विषय पर व्यापार सुविधा सम्मेलन 2025 का उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही। व्यापार सुविधा सम्मेलन का आयोजन केंद्रीय राजस्व नियंत्रण प्रयोगशाला (सीआरसीएल), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने किया है।

इस अवसर पर सीबीआईसी के सदस्य (कर नीति और कानूनी) विवेक रंजन और सीबीआईसी के सदस्य (सीमा शुल्क) सुरजीत भुजबल भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर