अपडेट---गुरुग्राम: बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज पिता ने की हत्या
-राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थी राधिका यादव गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)।गुरुवार को यहां राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधिका की हत्या के पीछे की वजह मानी जा रही है कि वह टेनिस अकादमी चलाती थी। उसके पिता य
अपडेट---गुरुग्राम: बेटी के टेनिस अकादमी चलाने से नाराज पिता ने की हत्या


-राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी थी राधिका यादव

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हि.स.)।गुरुवार को यहां राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की उसके पिता ने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। राधिका की हत्या के पीछे की वजह मानी जा रही है कि वह टेनिस अकादमी चलाती थी। उसके पिता यह पसंद नहीं करते थे। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने गुरुवार की रात बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय राधिका यादव परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक में रहती थी। राधिका टेनिस अकादमी चलाती थी। उसके पिता यह काम पसंद नहीं करते थे। घर में इस बात पर पिता-पुत्री के बीच अक्सर झगड़ा भी हो जाता था। गुरुवार दोपहर को भी दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसी बीच उसके पिता ने राधिका पर गोली चला दी। उसने राधिका पर बंदूक से पांच राउंड फायर किए, जिसमें से तीन गोलियां राधिका को लगी। गोलियां लगते ही राधिका तड़पते हुए जमीन पर गिर गई। खून से लथपथ अपनी बेटी के पास ही उसका पिता बैठ गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग उनके घर पहुंचे। लोगों ने ही राधिका को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसकी जांच करके मृत घोषित कर दिया। इसी बीच हत्या की सूचना पर पुलिस भी पहुंची। पुलिस ने अस्पताल से शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया। पुलिस ने उनके घर से

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर