जंगली हाथी के हमले में एक की मौत, एक घायल
उदालगुरी (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। राज्य में हाथी और इंसानों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार जारी हैं। ताजा घटना में उदालगुरी जिले के घोपाकोना इलाके में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक जंगली हाथी ने गुरुवार तड़के उसके घर में घुसकर कुचल डाला।
जंगली हाथी के हमले में एक की मौत, एक घायल


उदालगुरी (असम), 10 जुलाई (हि.स.)। राज्य में हाथी और इंसानों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार जारी हैं। ताजा घटना में उदालगुरी जिले के घोपाकोना इलाके में एक 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक जंगली हाथी ने गुरुवार तड़के उसके घर में घुसकर कुचल डाला। मृतक की पहचान टेंकिबस्ती घोपाकोना निवासी शुकदास पानीका के रूप में हुई है।

दूसरी ओर, बुधवार की रात भूटियाचांग इलाके में एक 14 वर्षीय किशोर पर भी जंगली हाथी ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

वन विभाग द्वारा हाथियों के लगातार बढ़ते हमलों को रोकने के लिए कोई स्थायी समाधान न निकल पाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश