यूक्रेन संघर्ष विराम के बाद यूरोपीय शांति मिशन के लिए यूरोपीय गठबंधन तैयार : स्टारमर
लंदन, 10 जुलाई (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा है कि यूक्रेन में युद्धविराम की स्थिति उत्पन्न होने पर यूरोपीय देशों का इच्छुक राष्ट्रों का गठबंधन (कोलिशन ऑफ द विलिंग) अब एक सुव्यवस्थित और परिपक्व शांति योजना के साथ तैयार है। उन्हो
यूक्रेन संघर्ष विराम के बाद यूरोपीय शांति मिशन के लिए यूरोपीय गठबंधन तैयार : स्टारमर


लंदन, 10 जुलाई (हि.स.)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर ने कहा है कि यूक्रेन में युद्धविराम की स्थिति उत्पन्न होने पर यूरोपीय देशों का इच्छुक राष्ट्रों का गठबंधन (कोलिशन ऑफ द विलिंग) अब एक सुव्यवस्थित और परिपक्व शांति योजना के साथ तैयार है। उन्होंने कहा कि यह योजना महीनों की तैयारी का परिणाम है। अब इसे दीर्घकालिक आधार पर लागू करने के लिए तैयार किया जा चुका है।

स्टारमर ने यह घोषणा लंदन के नॉर्थवुड स्थित एलाइड मरीटाइम कमांड केंद्र में एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान की, जहां वे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अन्य गठबंधन साझेदारों के साथ मौजूद रहे।

स्टारमर ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि संघर्षविराम की स्थिति आने पर यूक्रेन सबसे मजबूत स्थिति में हो। यूरोपीय सहयोगियों की यह योजना पूरी तरह से तैयार है और अब इसे भविष्य के लिए एक स्थायी ढांचे में बदला जा रहा है।

राष्ट्रपति मैक्रों ने भी बैठक में भाग लेते हुए स्पष्ट किया कि गठबंधन के पास एक ऐसा कार्ययोजना है, जिसे युद्धविराम की घोषणा के कुछ ही घंटों में लागू किया जा सकता है।

इस गठबंधन का नया मुख्यालय पेरिस में स्थापित किया जाएगा। बैठक में स्टारमर के साथ रक्षा मंत्री जॉन हीली, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जोनाथन पॉवेल और रक्षा स्टाफ के प्रमुख एडमिरल सर टोनी राडाकिन मौजूद रहे। फ्रांसीसी पक्ष से राष्ट्रपति मैक्रों के साथ रक्षा मंत्री सेबास्टियन लेकोर्नू और अन्य शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय