Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

राजगढ़,9 जून (हि.स.)। कोटवार संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को ब्यावरा एसडीएम गीतांजलि शर्मा को ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष मांगीलाल वर्मा ने विभिन्न मांगों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सेवा के दौरान मृत कोटवार के वारिस को अनुकंपा नियुक्ति दी जाए, कोटवारों का वेतन हर माह की पहली तारीख को जारी किया जाए, सेवानिवृत कोटवार परिवारों के 46 आवेदन लंबित है, जिनका निराकरण शीघ्र किया जाए। संघ ने बताया कि रुपए लेकर अवैध तरीके से कोटवारों की नियुक्ति की जा रही है, पंरपरानुसार कोटवार के पद पर सिर्फ उनके वारिसों की नियुक्ति किया जाना चाहिए। वहीं कोटवारों के वेतन में 500 रुपए की बढ़ोत्तरी अभी तक नही हुई है, जबकि अन्य तहसीलों यह वृद्धि हो चुकी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष मांगीलाल वर्मा, सचिव रामबाबू वर्मा, कोषाध्यक्ष चंदरसिंह गुर्जर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक