रानी लक्ष्मीबाई को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि
रानी लक्ष्मीबाई को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दी श्रद्धांजलि


शिमला, 18 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनके वलिदन दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे नारी शक्ति, साहस और देशभक्ति की अमिट प्रतीक हैं। अपने अद्भुत शौर्य और वीरता से रानी लक्ष्मीबाई ने भारतीय इतिहास में अमर स्थान बनाया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1857 की क्रांति में रानी लक्ष्मीबाई ने अग्रिम पंक्ति में रहकर अंग्रेज़ी हुकूमत के खिलाफ लोगों को जागरूक किया और मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का बलिदान दिया। उनका जीवन आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।

उन्होंने आगे कहा कि रानी लक्ष्मीबाई का समर्पण और बलिदान युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा। ऐसे वीर योद्धाओं के त्याग और संघर्ष को हमें सदैव नमन करना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला