Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नगांव (असम), 18 जून (हि.स.)। काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान से सटे नगांव जिलांतर्गत सामागुड़ी इलाके में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने कई ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जंगली हाथियों ने घरों को नष्ट करने के साथ ही घरों में रखी भोजन सामग्री एवं जरूरी सामानों को भी तहस-नहस कर दिया। हालांकि, ग्रामीण भागकर किसी तरह से अपनी जान बचाने में सफल रहे।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, हाथियों का झुंड बीती मध्य रात्रि रिहायशी इलाके में घुस आया और कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। दीवारों और छतों को तोड़ दिया। एक घर में रखे बिजली के इन्वर्टर को भी पूरी तरह से हाथियों ने नष्ट कर दिया।
हालांकि, किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। एक ग्रामीण के अनुसार रात के समय सभी सो रहे थे, इसी दौरान तेज आवाज़ सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो हाथियों का झुंड घरों को तहस-नहस कर रहा था। घर को हाथियों ने काफी नुकसान पहुंचाया है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग को बार-बार फोन किये जाने के बावजूद कोई सहायता समय पर नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने वन विभाग, जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार से इस समस्या से स्थायी तौर पर छुटकारा दिलाने की गुहार लगायी है।
---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय