Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भाेपाल, 18 जून (हि.स.)। एथलेटिक्स में भारत का परचम लहराने वाले धावक मिल्खा सिंह की आज बुधवार काे पुण्यतिथि है। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सरसंघचालक के. एस. सुदर्शन (कुप्पहाली सीतारमैया सुदर्शन) की आज जयंती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने दाेनाें महान विभूतियाें काे याद करते हुए विनम्र नमन किया है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर मिल्खा सिंह काे पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा पद्मश्री से सम्मानित, 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। महान एथलीट की संघर्ष यात्रा के रूप में उनका जीवन युवाओं के लिए अनुकरणीय प्रेरणा है, जो मार्गदर्शन देता है कि सफलता अत्यंत संघर्ष, अनुशासन और संकल्प से ही मिलती है।
एक अन्य संदेश के माध्यम से के.एस. सुदर्शन जी काे जयंती पर स्मरण करते हुए सीएम डाॅ यादव ने लिखा मातृभूमि के लिए जीवन समर्पित करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पांचवें सरसंघचालक श्रद्धेय के.एस. सुदर्शन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। आपके प्रखर विचार, चिंतन एवं कृतित्व राष्ट्र के नवनिर्माण के पथ प्रदर्शक बने रहेंगे। संपूर्ण राष्ट्र में स्वदेशी के प्रति आपने जनचेतना का संचार किया और लाखों स्वयंसेवकों को राष्ट्र सेवा के संस्कार दिए। देश सदैव आपका कृतज्ञ रहेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे