मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रानी लक्ष्मीबाई काे बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की


भाेपाल, 18 जून (हि.स.)। मातृ-भूमि के गौरव व स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाली महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की आज बुधवार काे बलिदान दिवस है। 18 जून 1857 में अंग्रेजों के साथ हुई निर्णायक लड़ाई में ग्वालियर में उनका बलिदान हुआ था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई का स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की अमर नायिका, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मातृभूमि की स्वतंत्रता के लिए अलख प्रज्ज्वलित कर आपने अखंड भारत को जागृत कर दिया। शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस के इतिहास में आपका स्वर्णिम अध्याय बालिकाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे