बरचुक गैस निर्गमन: मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से की हस्तक्षेप की मांग
मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को लिखे गए पत्र की प्रति।


गुवाहाटी, 18 जून (हि.स.)। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने बरचुक गैस ब्लोआउट की गंभीरता को देखते हुए बुधवार को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी से पत्र लिखकर इस मुद्दे पर चिंता व्यक्त की है।

मुख्यमंत्री ने मंत्री पुरी से अनुरोध किया है कि ओएनजीसी लिमिटेड को मिशन मोड में वेल कंट्रोल प्रयासों को तेज करने के निर्देश दिए जाएं, ताकि स्थिति और न बिगड़े।

डॉ. सरमा ने कहा कि, “राज्य सरकार प्रभावित लोगों को हरसंभव राहत प्रदान कर रही है, लेकिन हालात सामान्य करने और संकट को कम करने के लिए ओएनजीसी को और सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।”

उल्लेखनीय है कि बरचुक में हाल ही में हुए गैस ब्लोआउट से सैकड़ों परिवार प्रभावित हुए हैं और स्थिति पर नियंत्रण के लिए तेज कार्रवाई की आवश्यकता महसूस की जा रही है। मंगलवार को राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष से पीड़ित परिवारों को 25-25 हजार रुपये की तात्कालिक सहायता देने की घोषणा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश