Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोरबा, 17 जून (हि. स.)। कोरबा पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। ट्रैफिक पुलिस ने शहर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 63 बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों को चिन्हित किया गया।
पुलिस अधीक्षक कोरबा के निर्देशन में साेमवार की देर शाम तक चलाए गए इस अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहनों की इंजन व चेचिस नंबर से चोरी या अपराध से संबंधित जानकारी का सत्यापन किया एवं संबंधित चालकों से रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, बीमा आदि वैध दस्तावेजों की जांच की गई ।
जिन गाड़ियों पर नंबर प्लेट नहीं थी, उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा 55/177 के अंतर्गत चालानी कार्रवाई की गई, जिसके तहत कुल 18,900 रुपये का समन शुल्क वसूला गया ।
काेरबा पुलिस ने आज मंगलवार काे विज्ञप्ति जारी कर बताया कि बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों का उपयोग चोरी, लूट, नकबज़नी जैसी आपराधिक गतिविधियों में होने की आशंका अधिक होती है, जिससे उनकी पहचान में कठिनाई होती है। यह अभियान अपराध नियंत्रण की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है । कोरबा पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे अपने वाहनों पर स्पष्ट व वैध नंबर प्लेट लगवाएं, सभी वैध दस्तावेज साथ रखें एवं ट्रैफिक नियमों का पूर्णतः पालन करें ।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी