सूरजपुर : समाधान शिविर में मिले आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण
सूरजपुर, 9 मई (हि.स.)। सूरजपुर सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर नगरपालिका द्वारा आज भैयाथान रोड स्थित प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 6 में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें शासन की योजना
सूरजपुर : समाधान शिविर में मिले आवेदनों का हुआ त्वरित निराकरण


सूरजपुर, 9 मई (हि.स.)। सूरजपुर सुशासन तिहार के अंतर्गत सूरजपुर नगरपालिका द्वारा आज भैयाथान रोड स्थित प्राथमिक शाला, वार्ड क्रमांक 6 में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान कर उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना था।

इस शिविर में नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार की समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए। इनमें नया राशन कार्ड बनवाने एवम नाम जोड़ने हेतु 03 आवेदन, वार्ड क्रमांक 5 में आर.सी.सी. नाली निर्माण के लिए 01, पोल विस्तार कार्य हेतु 01, नियमितिकरण से संबंधित 01 मांग तथा इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन के लिए 01 आवेदन प्राप्त हुआ।

नगरपालिका सूरजपुर के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी आवेदनों पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित कार्यवाही की गई है। जिन मामलों का तत्काल निराकरण संभव था, उन्हें मौके पर ही निपटाया गया, जबकि शेष प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई कर समाधान किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय