Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धमतरी, 9 मई (हि.स.)। खेती-किसानी को बेहतर बनाकर लाभ के व्यवसाय के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिले में लगातार किसान चौपालों का आयोजन किया जा रहा है।
नौ मई को धमतरी विकासखंड के ग्राम मथुराडीह में आयोजित किसान चौपाल में किसानों ने दलहन-तिलहन फसलों के अलावा फसल चक्र परिवर्तन में गांव और किसानों के जीवन मे आए बदलाव की चर्चा हुई। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि किसान चौपाल में आसपास के प्रगतिशील किसान आए हुए हैं, जिन्होंने पारंपरिक खेती को छोड़कर आधुनिक खेती अपनाई और प्रगति की राह में आगे बढ़ रहे है। क्षेत्र के किसानों के लिए यह अच्छा अवसर है, वे इन प्रगतिशील किसानों की बातों को सुनें और उनकी पद्धति अपना कर आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि हमारा जिला उत्कृष्ट किसानों से परिपूर्ण है, जो कोदो, रागी, मिलेट्स, चना बीज उत्पादन और फसल चक्र अपनाकर जल संरक्षण में भी अपना सहयोग दें रहे है।
कलेक्टर ने कहा कि अब समय आ गया है कि धान की पारंपरिक खेती को छोड़कर किसान नगदी फसल, पशुपालन, उद्यानिकी फसल की ओर कदम बढाया जाये। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि सभी की सुविधा के लिए यहां कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मछलीपालन सहित अन्य समवर्ती विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए हैं, जहां आप किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ ले सकते है। कलेक्टर ने उपस्थित किसानों को खेती को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी मांगे। उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि जिले में किसानों की आय बढ़ाने और कृषि विकास के लिए हरसंभव मदद दी जाएगी। इस अवसर पर कलेक्टर एवं सीईओ ने किसान राजकुमार सिन्हा और तोमन सिंह ध्रुव को बीज भी वितरित किया।
किसान चौपाल में सीईओ जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव ने कहा कि किसानों को शासन की योजनाओं की जानकारी देते हुए इन शिविरों का आयोजन अच्छी पहल है। किसान चौपाल में जब किसान अपने अनुभव बताते है, तो दूसरे किसानों को इसका लाभ मिलता है। उन्होंने अपनी समस्याओं को विभागों के समक्ष रखने कहा ताकि उनका निराकरण किया जा सके। चौपाल में जनपद पंचायत अध्यक्ष अंगीरा ध्रुव, जनपद सदस्य कैलाश देवांगन, सरंपच मथुराडीह वसंती नेताम, सभापति अग्रवाल साहू, के अलावा उपसंचालक कृषि मोनेश साहू, उपसंचालक पशुपालन एसएस बघेल, एसडीओ कृषि मनोज सागर सहित प्रगतिशील किसान संजय रामटेके, राधेश्याम साहू, मनोज कुमार साहू, परेश पाल, केलाराम निषाद, और बीरसिंह सोरी और क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा