Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 9 मई (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को जम्मू और चंडीगढ़ एयरपोर्ट के बंद होने के चलते सीमावर्ती क्षेत्रों में फंसे यात्रियों के लिए विशेष रेलगाड़ियों के परिचालन का निर्देश दिया है। मंत्री के निर्देश पर आज जम्मू तथा उधमपुर से चार विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया गया।
रेल मंत्री ने आज रेल भवन में रेल परिचालन की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। स्थिति का पूर्ण जायजा लेने के बाद उन्होंने रेलवे अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए गाड़ियों का परिचालन किया जाए। नियमित गाड़ियों के साथ-साथ आवश्यकतानुसार विशेष गाड़ियों का भी परिचालन किया जाए।
रेल मंत्रालय ने बताया कि रेल मंत्री के निर्देश पर 9 मई को जम्मू तथा उधमपुर से चार विशेष गाड़ियों का परिचालन किया गया। रेलवे ने पहली विशेष गाड़ी 04612 का परिचालन जम्मू स्टेशन से सुबह 10:45 बजे किया जिसमें 12 कोच अनारक्षित श्रेणी के और 12 रिज़र्व क्लास के लगाए गए। 20 कोच वाली वंदे भारत एक्सप्रेस दिन में 12:45 बजे उधमपुर से रवाना हुई और जम्मू तथा पठानकोट के रास्ते नई दिल्ली आई। 22 एलएचबी कोच वाली विशेष गाड़ी का परिचालन शाम सात बजे जम्मू स्टेशन से किया गया। एक और वंदे भारत विशेष गाड़ी का परिचालन किया गया जो दिन में 3:30 बजे जम्मू से खुली और शाम को नई दिल्ली स्टेशन पहुंचेगी।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार