Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
धर्मशाला, 09 मई (हि.स.)। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है जिसके चलते कांगड़ा हवाई अड्डे पर आने वाली सभी फ्लाइट को भी रद्द कर दिया गया है। वर्तमान हालात को देखते हुए कांगड़ा हवाई अड्डे पर सुरक्षा पहले से और अधिक बढ़ा दी गई है। हवाई अड्डे पर हर आने जाने वाले व्यक्ति व गाड़ियों की गहनता से जांच की जा रही है।
उधर कांगड़ा हवाई अड्डे के निदेशक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि कांगड़ा हवाई अड्डे पर आज आने जाने वाली सभी सिविल फ्लाइट को अब 15 मई तक रद्द कर दिया गया है। यानी अब 15 मई तक देश के 21 अन्य हवाई अड्डों के साथ ही इस हवाई अड्डे को भी बंद रखा जाएगा। गौर हो कि इससे पहले 10 मई यानी आज तक बंद रखा गया था। हालांकि अब यह हवाई अड्डा 15 मई तक बंद रखा जाएगा।
धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में वायुसेना इस हवाई अड्डे का इस्तेमाल कर सकती है। उन्होंने बताया कि हाई अलर्ट पर आने के बाद कांगड़ा हवाई अड्डे पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था में बढ़ोतरी की गई है और किसी भी व्यक्ति को कांगड़ा हवाई अड्डे में प्रवेश की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि आगामी आदेशों तक कांगड़ा हवाई अड्डे को इसी तरह बंद रखा जाएगा। ।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया