Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
साउथ भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता विजय देवरकोंडा 9 मई को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास अवसर पर उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वीडी14' से उनका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। इस ऐतिहासिक फिल्म का निर्देशन राहुल सांकृत्यायन कर रहे हैं, जिन्हें नानी और साई पल्लवी स्टारर 'श्याम सिंघा रॉय' जैसी चर्चित फिल्म के लिए जाना जाता है। फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ ही निर्माताओं ने विजय देवरकोंडा को उनके जन्मदिन पर खास अंदाज़ में शुभकामनाएं दी हैं, जिससे फैंस में फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है।
'वीडी14' के निर्माताओं ने फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ईश्वर ने उसे शक्ति दी और युद्ध ने उसे एक उद्देश्य। इस रहस्यमय लाइन ने दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। पोस्टर में विजय देवरकोंडा का चेहरा नहीं दिखाया गया है, जिससे उनके किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। इस फिल्म में उनका अब तक का सबसे अलग और दमदार अवतार देखने को मिलेगा। फिल्म को 'पुष्पा' फ्रेंचाइज़ी के निर्माताओं ने प्रोड्यूस किया है, जिससे उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं। फिलहाल देवरकोंडा अपनी एक और फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में हैं, जो 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।----------------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे