Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 9 मई (हि.स.)। वनमंडलाधिकारी आलोक कुमार बाजपेयी के द्वारा वन परिक्षेत्र रामानुजगंज अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने वन वाटिका रामानुजगंज, कन्हर बेरियर तथा क्षेत्र में वन विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
वन परिक्षेत्र रामानुजगंज भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम वनमंडलाधिकारी बाजपेयी ने वन वाटिका नर्सरी रामानुजगंज का निरीक्षण किया। उन्होंने वन वाटिका में सुधार कार्य, पौधों की ग्रेडिंग एवं शिफ्टिंग, ग्रीन हाउस एवं पॉली हाउस में मरम्मत करने हेतु आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त ओवदन का निराकरण करते हुये विश्वास महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से मिलकर उनकी मांग अनुसार वन वाटिका में बोटिंग, कैंटिन संचालन, गेट पास के प्रस्ताव पारित करते हुये उनकी मांगों का निराकरण किया गया। उक्त संबंध में कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
वनमंडलाधिकारी वाजपेयी ने अन्तर्राज्यीय कन्हर बेरियर (झारखण्ड-छत्तीसगढ़ सीमा) का भी निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित वनोपज जांच नाका के कर्मचारियों से बात कर स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पंजी का भी अवलोकन किया और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वनोपज से संबंधित वाहनों का सघन जांच किया जावे, ताकि अवैध परिवहन न हो सके यदि कोई लापरवाही होती है तो कड़ी कार्रवाई की जावेगी। उसके पश्चात उन्होंने हाथी प्रभावित क्षेत्र एवं दूरस्थ ग्राम फुलवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से बातचीत किया एवं उनकी समस्याओं को सुना एवं त्वरित निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
वनमंडलाधिकारी ने हाल में हुई हाथी द्वारा जनहानि प्रकरण में मृतिका के परिजन को मुआवजा राशि छह लाख रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को हाथियों से दूरी बनाये रखने की समझाइश दी तथा कहा कि हाथी आने की सूचना तत्काल वन विभाग को दें। उसके पश्चात उन्होंने वन्यप्राणी हाथियों की सुरक्षा हेतु समन्वय स्थापित करने विद्युत विभाग और वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इस दौरान उप वनमण्डलाधिकारी बलरामपुर संतोष कुमार पाण्डेय एवं वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना सहित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय