Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बलरामपुर, 9 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ सरकार के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रामचंद्रपुर विकासखंड अन्तर्गत समाधान शिविर में शुक्रवार को दोलंगी पहुंचे। शिविर में ग्राम दोलंगी, बरवाही, सिलाजु, उचरूवा, चेरवाडीह, औरंगा, रेवतीपुर, आबादी तथा बिसुनपुर के ग्रामीणजन उपस्थित रहे। शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए लाभ लेने प्रेरित किया गया।
शिविर में कृषि मंत्री द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई के साथ ही पोषण सामग्री का वितरण किया गया तथा 5 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग के बीच आकर आप की समस्याओं का समाधान करना ही हमारी सरकार की पहली प्राथमिकता है। हमारी सरकार जनता के प्रति जवाबदेह है कि उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण हो।
मंत्री रामविचार नेताम ने इस दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शासन प्रशासन के प्रयासों से अब सभी के पास पक्का आवास है और जो अभी भी आवास से वंचित है उनका सर्वे जारी है, वे सर्वे में अपना नाम अवश्य जुड़वाएं।
उन्होंने बताया कि जितने भी आवास स्वीकृत हैं, उन्हें प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है और जैसे-जैसे पूर्णता की ओर बढ़ रहे हैं किस्त की राशि जारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कलस्टर अंतर्गत 939 लोगों को पहली किस्त जारी की जा चुकी है, 474 हितग्राहियों को दूसरी और 181 हितग्राहियों का आवास पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शिविर के माध्यम से आवेदनों का समाधान करते हुए ग्रामीण जनों के लिए बेहतरी का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने किसानों के उन्नयन पर जोर देते हुए किसानों को कृषि और उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में अधिक से अधिक फसल उपज लेने, ड्रिप पद्धति से सिंचाई करने एवं रासायनिक खाद का उपयोग न करते हुए जैविक खेती पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कलस्टर अंतर्गत सभी जनों का आयुष्मान कार्ड, केसीसी कार्ड एवं किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत शत्-प्रतिशत लाभान्वित करने निर्देश दिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर सुशासन तिहार के परिप्रेक्ष्य में अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने समाधान शिविर में स्टॉलों का अवलोकन कर योजनाओं की जमीनी पहुँच तथा लाभान्वित हितग्राहियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से प्राप्त हुए आवेदनों एवं उसके निराकरण की स्थिति की भी जानकारी ली तथा पात्र एवं जरूरतमंद लोगों को लाभ देने योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश भी दिए।
हितग्राही मूलक सामग्री का किया वितरण
मंत्री नेताम के द्वारा शिविर स्थल पर 172 हितग्राहियों को राशन कार्ड, 7 किसानों को राष्ट्रीय बागबानी मिशन योजनांतर्गत भिंडी बीज का वितरण, 6 हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका वितरण, 5 हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी, आयुष्मान कार्ड, स्व सहायता को चेक का वितरण किया।
इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व देवेंद्र प्रधान सहित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनोज पैकरा, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में आम नागरिकगण मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पाण्डेय