राजगढ़ः मनमाने पंजीयन शुल्क को लेकर व्यापरियों में रोष, प्रशिक्षण लेने से किया इंकार
राजगढ़, 24 मई (हि.स.)। सरकार के आदेश पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा शनिवार को ब्यावरा के विठ्ठल वाटिका में व्यापारियों के खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रामण पत्र बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। खाद्य सुरक
व्यापरियों में रोष, प्रशिक्षण लेने से किया इंकार


राजगढ़, 24 मई (हि.स.)। सरकार के आदेश पर भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा शनिवार को ब्यावरा के विठ्ठल वाटिका में व्यापारियों के खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रामण पत्र बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश पर जिले के ब्यावरा, सारंगपुर, नरसिंहगढ़ सहित अन्य जगहों से व्यापारी प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए समयानुसार एकत्रित हुए, लेकिन शिविर में मनमाना शुल्क वसूलने पर व्यापारी वर्ग ने नाराजगी व्यक्त की, दोगुना राशि बसूलने की बात कहकर व्यापारी प्रशिक्षण हाॅल के बाहर एकत्रित हो गए।जहां प्रशिक्षण अधिकारियों से बात की गई तो वह एक निश्चित राशि बताने में असमर्थ में दिखे।

व्यापारी वर्ग का कहना है कि प्रशिक्षण लेने के लिए होटल, रेस्टोरेंट, बेकरी एवं डेयरी से संबंधित लोग उपस्थित हुए है, ऐसे में चाहे छोटा व्यापारी हो या फिर बड़ा सबसे रजिस्ट्रेशन शुल्क 1200 रुपये लिया जा रहा है, यह अनुचित है। उनका कहना है कि अन्य स्थानों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क 500 से 600 रुपये नीयत किया गया है फिर यहां दोगुना शुल्क क्यों वसूला जा रहा है। इस मामले में जिला खाद्य अधिकारी शिवराज पावक का कहना है कि अधिकृत एजेंसी के द्वारा शुल्क निश्चित किया गया है, शिविर में व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण के साथ प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। मनमना शुल्क बसूलने को लेकर ब्यावरा तहसील के खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र खत्री का कहना था कि इस शिविर के बारे में कोई जानकारी नही है, व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के आग्रह पर खाद्य अधिकारी सुरेन्द्र खत्री प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रशिक्षण टीम सहित व्यापारी वर्ग से बातचीत की, व्यापारियों की नाराजगी देखते हुए उन्होंने शुल्क कम करने की बात के साथ ही समय व स्थान निर्धारित कर प्रशिक्षण देने के लिए कहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक