राजगढ़ःकार की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल, हालत गंभीर
राजगढ़, 24 मई (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में आईटीआई महाविद्यालय के सामने शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पु
बाइक सवार पति-पत्नी घायल, हालत गंभीर


राजगढ़, 24 मई (हि.स.)। खिलचीपुर थाना क्षेत्र में आईटीआई महाविद्यालय के सामने शुक्रवार की रात तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार पति-पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात जीरापुर- खिलचीपुर रोड़ पर आईटीआई महाविधालय के सामने तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 13 बीए 4045 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक बालूसिंह मालवीय (40)साल और उसकी पत्नी मांगीबाई मालवीय (30) साल गंभीर रुप से घायल हो गई, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ अस्पताल रेफर किया गया। बताया गया है कि आशा कार्यकर्ता मांगीबाई और उसका पति बालूसिंह मालवीय पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर गांव लौट रहे थे तभी आईटीआई के सामने हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने मौके से कार को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक