गुजरात अजमेर जा रहा परिवार उदयपुर में हादसे का शिकार, दाे की मौत
उदयपुर, 23 मई (हि.स.)। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर एक भीषण सड़क हादसे मेंनवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौत हो गई, जबकि परिवार की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र के कल्लाजी मंदिर के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। गु
गुजरात अजमेर जा रहा परिवार उदयपुर में हादसे का शिकार, 2 की मौत


उदयपुर, 23 मई (हि.स.)। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे-48 पर एक भीषण सड़क हादसे मेंनवविवाहित युवक और उसकी बुआ की मौत हो गई, जबकि परिवार की तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा ऋषभदेव थाना क्षेत्र के कल्लाजी मंदिर के पास सुबह करीब 7:30 बजे हुआ।

गुजरात के अंकलेश्वर से अजमेर घूमने निकले परिवार की कार को एक तेज रफ्तार वाहन ने ओवरटेक करते हुए टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। दुर्घटना में कार चला रहे पवन पटेल (28) और उनकी बुआ नैना देवी बेन (50) की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पवन की शादी महज तीन दिन पहले ही हुई थी और वे अपनी पत्नी व अन्य के साथ घूमने निकले थे। उनकी पत्नी रेश्मा दूसरी कार में सवार थीं। कार में सवार अन्य महिलाएं कुसुम बेन (52), बीजू बेन (55) और दिशा बेन (20) गंभीर रूप से घायल हो गईं। कुसुम बेन की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को पहले ऋषभदेव हॉस्पिटल और फिर उदयपुर रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता