Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 21 मई (हि.स.)। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कांवड़ मेले की सभी तैयारियां समय से पूरी करने की मांग की है।
प्रेस को जारी बयान में पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कांवड़ मेला शुरू होने का समय नजदीक है। देश के विभिन्न राज्यों से लाखों शिव भक्त कांवड़ों में गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आते हैं। सरकार को कावड़ मेला शुरू होने से पूर्व सड़क, बिजली, पानी, शौचालय आदि व्यवस्थाओं को पूरा करना चाहिए। मुख्यमंत्री को स्वयं जायजा लेकर व्यवस्थाएं बनाने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित करना चाहिए। जिस समय रहते कावड़ मेले के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान हो सके। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि कांवड़ पटरी मार्ग की मरम्मत, पथ प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यातायात प्लान के अनुसार पार्किंग स्थल की व्यवस्था भी पूर्व से ही की जाए। श्री अखंड परशुराम अखाड़े की और से गंगाजल लेने आने वाले कांवड़ियाें के स्वागत और सेवा की तैयारी की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला