पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, निष्कासन की प्रक्रिया शुरू
-पटेलनगर से चार महिलाएं और एक पुरुष पकड़े गए देहरादून, 21 मई (हि.स.)। एसटीएफ और देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों (चार महिला व एक पुरुष) को हिरासत में लिया गया। संयुक्त पूछताछ के दौरान स
पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, निष्कासन की प्रक्रिया शुरू


-पटेलनगर से चार महिलाएं और एक पुरुष पकड़े गए

देहरादून, 21 मई (हि.स.)। एसटीएफ और देहरादून पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना पटेलनगर क्षेत्र से पांच संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों (चार महिला व एक पुरुष) को हिरासत में लिया गया। संयुक्त पूछताछ के दौरान सभी के बांग्लादेशी नागरिक होने के पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।

पुलिस ने भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार नियमानुसार उन्हें देश से निष्कासित (उदवासित) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल इन सभी से पूछताछ जारी है।

गाैरतलब है कि कुछ दिन पहले भी पटेलनगर थाना क्षेत्र से बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सत्यापन को लेकर लगातार अभियान चलाने के साथ ही मुखबिरों से भी सूचनाएं ली जा रही है। संदिग्ध पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal