Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 21 मई (हि.स.)। भारत ने औपचारिक रूप से एशियन प्रोडक्टिविटी ऑर्गनाइजेशन (एपीओ) की वित्त वर्ष 2025-26 कार्यकाल के लिए अध्यक्षता संभाल ली है। यह घोषणा 20 से 22 मई तक इंडोनेशिया के जकार्ता में आयोजित एपीओ की 67वीं गवर्निंग बॉडी मीटिंग (जीबीएम) के दौरान की गई।
भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव तथा भारत के लिए एपीओ निदेशक आईएएस अधिकारी अमरदीप सिंह भाटिया कर रहे हैं। एपीओ एक क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है, जो 1961 में स्थापित हुआ था। यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में उत्पादकता बढ़ाने के लिए सहयोग को बढ़ावा देता है।
मंत्रालय ने कहा कि अध्यक्ष के रूप में भारत ने एपीओ विजन 2030 और ग्रीन उत्पादकता 2.0 ढांचे को आगे बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। इसने डिजिटल परिवर्तन, स्थिरता, नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में क्षेत्रीय सहयोग की आवश्यकता पर जोर दिया और समावेशी उत्तरदायी तथा परिणाम-उन्मुख एपीओ पहलों के लिए समर्थन का वचन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर