Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 11 दिसंबर (हि.स)। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 426.86 अंक यानी 0.51 फीसदी उछलकर 84,818.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 140.55 अंक यानी 0.55 फीसदी बढ़कर 25,898.55 के स्तर पर बंद हुआ है।
सेंसेक्स में शामिल 30 प्रमख कंपनियों में से कोटक महिंद्रा बैंक, इटर्नल, मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, सन फार्मास्यूटिकल्स और टेक महिंद्रा के शेयर में तेजी रही। वहीं, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, टाइटन, आईटीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। इसके अलावा एशियाई बाजारों में जापान का निक्की 225, चीन का एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंग सेंग और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 61.82 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 275.01 अंक यानी 0.32 फीसदी टूटकर 84,391.27 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 81.65 अंक यानी 0.32 फीसदी गिरकर 25,758 अंक पर बंद हुआ था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर