विधवा से हैवानियत के बाद फरार आरोपित का गंगनहर में शव मिला
हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे आरोपित रजत का शव रुड़की में गंगनहर से बरामद हुआ। आरोपित की जेब से मिले मोबाइल और पर्स से उसकी शिनाख्त की गई। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पुष्टि करा
आरोपित रजत व उसका शव निकलते पुलिसकर्मी


हरिद्वार, 20 मई (हि.स.)। सिडकुल क्षेत्र में एक विधवा से हैवानियत करने के बाद फरार चल रहे आरोपित रजत का शव रुड़की में गंगनहर से बरामद हुआ। आरोपित की जेब से मिले मोबाइल और पर्स से उसकी शिनाख्त की गई। पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलाकर शव की पुष्टि कराई। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने हर एंगल से जांच के निर्देश दिए हैं।

मामला एक सप्ताह पुराना है, जब सिडकुल क्षेत्र की एक फैक्टरी में काम करने वाली विधवा महिला के साथ आरोपित रजत निवासी सहदेवपुर, थाना पथरी ने दरिंदगी की थी। इस दौरान न केवल पीड़िता की आंखों में मिर्च झोंकी गई थी बल्कि गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला किया गया था। उस पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला भी हुआ था। गंभीर हालत में पीड़ित को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां वह अब भी जिंदगी की जंग लड़ रही है।

वारदात के बाद रजत फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में कई टीमें लगाई थीं। जांच के दौरान रजत की मदद करने के आरोप में पुलिस ने दो दिन पहले उसके मामा को गिरफ्तार किया था। बाद में उसके पिता, भाई और चाचा को भी हिरासत में लिया गया था। इसी बीच रुड़की के पास गंगनहर से एक युवक का शव बरामद हुआ। जेब में मिले मोबाइल और पर्स की मदद से पुलिस ने परिजनों को बुलाकर उसकी पहचान कराई, जो रजत के रूप में हुई।

एएसपी सदर जितेंद्र चौधरी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। प्रारंभिक तौर पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रजत की मौत हादसे से हुई या उसने आत्महत्या की। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला