Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़,12 मई (हि.स.)। ब्यावरा के ग्राम पीपलहेला स्थित भैंसासुर महाराज धाम पर सोमवार को आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन में जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया ने मंच से नाराजगी व्यक्त की। श्री सौंधिया ने एसडीएम और सीईओ पर आरोप लगाते हुए कहा कि शासकीय कार्यक्रम के बैनर में उनका फोटो नही लगाया गया है, बैनर में मंत्री, जनपद अध्यक्ष, नगरपालिका अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष का भी फोटो होना चाहिए,राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त होने के बाद भी उनके साथ भेदभाव किया गया।
मंच से उन्होंने कहा कि एसडीएम और सीईओ नेतागिरी कर रहे है, उन्हें चापलूसी नही करना चाहिए साथ ही उन्हें शर्म आना चाहिए। श्री सौंधिया के द्वारा जब यह बात मंच से कही गई तो मौजूद नेता मंच छोड़कर चले गए। कार्यक्रम में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार, पूर्व राज्यमंत्री बद्रीलाल यादव, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पुरुषोत्तम दांगी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जसवंत गुर्जर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलवर यादव, एसडीएम गीतांजलि शर्मा, जनपद सीईओ आरके मंडल मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक