Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जबलपुर, 12 मई (हि.स.)। गढ़ा थाना अंतर्गत देवताल पहाड़ी पर हुई युवती लक्ष्मी की हत्या के रहस्य से पर्दा उठ गया है। इस हत्याकांड को युवती के प्रेमी अब्दुल समद ने अंजाम दिया था। पुलिस ने अब्दुल समद पर शिकंजा कस कर हत्या का खुलासा किया है। गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा के नेतृत्व में बनी विशेष टीम ने सीसीटीवी,मोबाइल लोकेशन और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर इस हत्याकांड को सुलझाया। आरोपित को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अब्दुल समद ने बताया कि वारदात से दो दिन पहले ही हत्या का प्लान बनाया था। अब्दुल इस बात से नाराज था कि मोबाइल उसने खरीदकर दिया था, पर वह कहीं और बात करती थी। वह शुक्रवार की सुबह नागपुर से जबलपुर पहुंचा, जहां उसने कई बार लक्ष्मी को कॉल किया। एक बार युवती ने फोन पिक किया तो आरोपित ने कहा कि वह अंतिम बार मिलने के लिए जबलपुर आया है, कहां पर मुलाकात हो सकती है। लड़की ने उसे दोपहर 12 बजे देवताल की पहाड़ी पर बुलाया। अब्दुल पहाड़ी पर पहले ही पहुंच चुका था। शौच के बहाने जैसे ही युवती अब्दुल से मिलने पहुंची तो दोनों का विवाद हो गया। अब्दुल ने चाकू निकाला और सबसे पहले उसका गला रेत दिया, इसके बाद आरोपी ने पेट में चाकू मारकर हत्या की और फिर मौके से फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि जनवरी 2025 में लक्ष्मी अपने परिवार के साथ नागपुर काम करने गई थी, जहां अब्दुल की उसी बिल्डिंग में पानी सप्लाई के दौरान उससे दोस्ती हुई। फरवरी में काम खत्म होने के बाद जब लक्ष्मी खजुराहो लौट रही थी, तो अब्दुल ने उसे 10 हजार का मोबाइल गिफ्ट किया और फोन पर बात होती रही। पांच मई तक सब ठीक था, उसके बाद लक्ष्मी उसका कॉल काट दिया करती और फोन इंगेज हो जाता था और फिर लक्ष्मी द्वारा कॉल उठाना बंद कर दिया गया जैसा कि इस आरोपित अब्दुल ने बताया। इसी से नाराज होकर उसने लक्ष्मी की हत्या कर दी ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक