Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा, 11 मई (हि.स.)। सेवा भारती ने रविवार को चुन्नीलाल उच्च विद्यालय मे स्वास्थ्य जांच और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया।
इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में बडी संख्या में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर लाभान्वित हुए। हीमोग्लोबिन,यूरिक एसिड,ब्लड ग्रुप, शुगर, बीपी,वजन,हार्ट बीट,ऑक्सीजन लेवल का निशुल्क जांच किया गया।
जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने स्वस्थ संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि हमारे भारत देश की सेना हमारी सुरक्षा के लिए रात- दिन डटे हुए हैं और पड़ोसी देश की सेना और वहां रह रहे आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं, और कहा की जीव सेवा ही सबसे बड़ा हमारा धर्म है।
डॉ कुमुद अग्रवाल ने कहा की अपना स्वास्थ चेकअप कराते रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमारी भारतीय सेना पर हमें गर्व है जोकि ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम तक पहुंचने में हर वक्त लगे हुए हैं, उपाध्यक्ष अवधेश मित्तल, अनामिका भारती और सुबोध प्रसाद महतो ने कहा की प्रत्येक सप्ताह इस स्वास्थ्य शिविर में लोग अपना स्वास्थ चेकअप करवा कर अपने उक्त बीमारियों का यहां डॉक्टर से इलाज करवाते हुए उनकी सलाह से स्वस्थ हो रहे है । शिविर में बडी संख्या में लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर