Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अशोकनगर, 10 मई(हि.स.) देश में अप्रत्याशित परिस्थितियों को देखते हुए कलेक्टर आदित्य सिंह ने जिले के समस्त सरकारी सेवकों के सभी प्रकार के आगामी अवकाश तत्काल प्रभाव से निरस्त करने के आदेश जारी किए साथ ही निर्देशित किया जाता है कि समस्त शासकीय सेवक अपने मुख्यालय पर अनिवार्यत: उपस्थिति रहेंगे। विशेष परिस्थितियों में यथा स्वंय अथवा स्वंय के परिवार में विवाह, प्रसूती एवं संतान पालन, गंभीर बीमारी, दुर्घटना, स्वंय के परिवार में घटित अप्रत्याशित घटना आदि के संबंध में जिला स्तर पर नियमानुसार अवकाश एवं मुख्यालय छोडने की स्वीकृति लेनी होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार