Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त हाल ही में अपनी नई हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' के प्रमोशन के सिलसिले में मुंबई में नजर आए, जहां उन्होंने पलक तिवारी और मौनी रॉय के साथ फिल्म का नया गाना 'आय रे बाबा' लॉन्च किया। इस मौके पर संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में बढ़ रही नकारात्मकता और विभाजन पर चिंता जताई।
बिना किसी का नाम लिए संजय दत्त ने इशारा किया कि उनकी फिल्म को इंडस्ट्री से उतना समर्थन नहीं मिल रहा, जितना मिलना चाहिए। उन्होंने कहा, मुझे दुख होता है यह देखकर कि हमारी इंडस्ट्री पहले जैसी नहीं रही। हम एक परिवार की तरह थे, लेकिन अब बिखर गए हैं। अब समय आ गया है कि हम सब फिर से एकजुट हों और एक-दूसरे को सपोर्ट करें। डिस्ट्रीब्यूटर्स से लेकर थिएटर मालिकों तक, सभी को हर फिल्म के साथ न्याय करना चाहिए। चाहे 'द भूतनी' को ज्यादा प्रचार न मिला हो, लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि ये फिल्म अपनी जगह बनाएगी।
संजय दत्त ने अपील की कि सभी कलाकार, निर्माता और इंडस्ट्री से जुड़े लोग मिलकर काम करें, ताकि फिल्म इंडस्ट्री की ग्रोथ हो सके। उन्होंने कहा,
मैं केवल अपनी नहीं, पूरी कम्युनिटी की बात कर रहा हूं, क्योंकि मुझे इस इंडस्ट्री से प्यार है।
---------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे