Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अजय देवगन आने वाले समय में कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं और उनकी सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'धमाल' की चौथी किस्त 'धमाल 4' भी इनमें शामिल है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और फिल्म की शूटिंग अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। अब फिल्म के क्लाइमेक्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है।
एक रिपोर्ट्स के अनुसार 'धमाल 4' का क्लाइमेक्स एक बड़े और मजेदार तरीके से शूट किया जाएगा। फिल्म में अजय देवगन के साथ-साथ अन्य प्रमुख कलाकार भी इस क्लाइमेक्स में शामिल होंगे। हालांकि, क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए लोकेशन और बाकी डिटेल्स को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह फिल्म अपने फैंस को एक शानदार और हंसी से भरपूर अनुभव देने वाली है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'धमाल 4' का आखिरी शेड्यूल 15 मई से मुंबई में शुरू होगा, जहां जंगल थीम वाला एक बड़ा सेट बनाया जा रहा है। इस शेड्यूल में फिल्म के अंतिम सीन शूट किए जाएंगे, जो फैंस के लिए खास होने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यह शेड्यूल जून के अंत तक पूरा हो जाएगा और इसके बाद फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। फिल्म के क्लाइमेक्स में अजय देवगन के साथ जावेद जाफरी, रितेश देशमुख और अरशद वारसी भी नजर आएंगे।
अजय देवगन ने 10 अप्रैल को 'धमाल' की चौथी किस्त का ऐलान किया था। उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ दो तस्वीरें शेयर की थीं। तस्वीरों के साथ अजय ने लिखा, पागलपन वापस आ गया है। 'धमाल 4' की धमाकेदार शुरुआत हुई, मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई शेड्यूल शुरू! चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं। इस फिल्म में संजीदा शेख और संजय मिश्रा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार कर रहे हैं और इसकी शूटिंग बड़े जोश के साथ जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे