Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बीकानेर, 30 अप्रैल (हि.स.)। अक्षय तृतीया के पावन पर्व एवं बीकानेर के 538वेंस्थापना दिवस के अवसर पर आज धरणीधर मैदान में आयोजित पतंगबाजी कार्यक्रम में बीकानेर पश्चिमविधायक जेठानंद व्यास नेशांति एवं स्वतंत्रता की प्रतीक पतंग उड़ाई।
इस अवसर पर पूर्व उपमहापौर अशोक आचार्य, बीकानेर थरपणा उछब समिति के संयोजक जोगेंद्र शर्मा, पार्षद किशोर आचार्य, टीम धरणीधर के सचिव दुर्गाशंकर (तनु ) हिन्दू जागरण मंच के संयोजक कैलाश भार्गव, मण्डल अध्यक्ष दिनेश चौहान, आशा आचार्य, गंगाशहर पूर्व मण्डल अध्यक्ष बजरंग लखोटिया, राजा व्यास, विष्णु दत्त सारस्वत, शैलेश आचार्य, चोरु लाल सुथार, जगमोहन आचार्य, मनोज कुमार पुरोहित, राम कुमार व्यास, माल चंद सुथार,मनकी आचार्य, कपिल हर्ष, बी डी आचार्य, कर्मचारी नेता एवं विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भॅवर पुरोहित, सुनील रामावत आदि सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्त्ता व टीम धरणीधर के कार्यकर्त्ता उपस्थिति रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव