Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
बांसवाड़ा, 28 अप्रैल (हि.स.)।बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के कदवाली गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन मकान में हादसा हो गया। मकान में चुनाई और प्लास्टर के लिए रखी गई सीमेंट की बोरियां अचानक गिर गईं, जिससे दो मासूम बच्चे दब गए। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, छायन बड़ी ग्राम पंचायत के कदवाली गांव में गौतम राणा के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण सामग्री के तौर पर घर में सीमेंट की बोरियां जमा की गई थीं। सोमवार को गौतम राणा का 10 वर्षीय बेटा विक्रम और पड़ोसी की 4 वर्षीय बेटी शीतल, खेलते-खेलते सीमेंट की बोरियों के पास पहुंच गए। इसी दौरान हल्के धक्के से बोरियां गिर पड़ीं और दोनों बच्चे दब गए।
कुछ देर बाद परिजनों को घटना का पता चला तो वे बच्चों को तुरंत दानपुर अस्पताल ले गए। वहां से उन्हें छोटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला मुख्यालय स्थित महात्मा गांधी चिकित्सालय रेफर किया गया। लेकिन बांसवाड़ा पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
दानपुर थाना पुलिस ने दोनों के शवों को मोर्चरी में रखवाया। इस हादसे के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे गांव में शोक का माहौल छाया हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुभाष