Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। विप्र फाउंडेशन की ओर से नव निर्मित श्रीपरशुराम ज्ञानपीठ में बुधवार काे भगवान परशुराम विराजमान हो गए। राज्यसभा के उप सभापति एवं सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी सहित समाज की कई प्रमुख हस्तियों ने मूर्ति का महाभिषेक कर प्राण प्रतिष्ठा की।
विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने बताया कि लोकार्पण से पूर्व भवन में गणपति के साथ भगवान परशुराम की साढ़े चार फीट मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। इस भवन का विधिवत लोकार्पण जून में होगा। विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री पवन पारीक ने बताया कि मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा में यजमान के रूप में विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज, राष्ट्रीय महामंत्री केके शर्मा उदयपुर, बिड़ला ग्रुप से जुड़े विजय बासोतिया, हेमंत सत्यनारायण श्रीमाली, जयपुर जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश काका एवं अखिलेश शर्मा बिसाऊ बैठे।
जबकि राज्यसभा के उप सभापति घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी, डूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, केकड़ी विधायक शत्रुघ्न शर्मा, महिला आयोग की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता शर्मा, जयपुर ग्रेटर की महापौर सौम्या गुर्जर, देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष एसडी शर्मा, पूर्व आईएएस गजानंद शर्मा, श्याम सुंदर बिस्सा व मनोज शर्मा, भाजपा के प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, पूर्व विधायक शंकर शर्मा एवं अशोक लाहोटी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, समाज कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष अर्चना शर्मा, आरएएस पंकज ओझा, आरपी शर्मा, पारीक महासभा के बाबूलाल पारीक दिल्ली, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक बनवारी लाल सोती एवं राधेश्याम रंगा, सालासर के पुजारी मांगीलाल, पंडित पुरुषोत्तम गौड, खोले के हनुमानजी से बीएम शर्मा, पूर्व अतिरिक्त निदेशक सूचना गोविंद पारीक, अरुण जोशी, हरियाणा ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिरदीचंद शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कैलाश बस वाले, गौड़ ब्राह्मण के विजय हरितवाल, ब्राह्मण समाज नेता नटवर लाल, उद्योगपति जगन्नाथ शर्मा व एसडी शर्मा, विद्यासागर सीए कोचिंग के निदेशक आरसी शर्मा, पूर्व आईपीएस गिरधारी लाल शर्मा, आरपीएस शिवनकुमार भारद्वाज, केके अवस्थी, शिक्षाविद् एचएस शर्मा, डॉक्टर केसी शर्मा,
इस्पेक चेयरपर्सन हर्षा त्रिवेदी और प्रभारी प्यारे लाल, धर्मराज बोथरा, अमित पारीक, उद्योगपति महावीर बिहानी सहित विप्र समाज की अनेक जानी मानी हस्तियां मौजूद थीं।
इस तीन दिवसीय आयोजन में देशभर से भी संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। इनमें मुंबई से महावीर प्रसाद शर्मा, छत्तीसगढ़ से प्रद्युम्न शर्मा, सूरत से कामना खंडेलवाल , कोटा से भुवनेश्वर शर्मा, परमेश्वर शर्मा, मुकेश रामपुरा, भरतपुर से इंदुशेखर, धौलपुर से संजय एवं संजीव शर्मा, दौसा से कैलाश तिवाड़ी, सीकर से जयप्रकाश शर्मा आदि शामिल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित