Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जयपुर, 30 अप्रैल (हि.स.)। वीएसके फाउंडेशन, जयपुर के तत्वावधान में देवर्षि नारद जयंती एवं पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन आगामी 13 मई 2025 (मंगलवार) को किया जाएगा। यह कार्यक्रम पाथेय भवन, मालवीय नगर, जयपुर स्थित नारद सभागार में आयोजित होगा।
फाउंडेशन की निदेशक डॉ. शुचि चौहान ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर होंगे। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथ ही सर्वश्रेष्ठ रिपोर्ट पैकेज तैयार करने वाले पत्रकारिता के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई है। इसमें जयपुर प्रांत (जिसमें जयपुर, टोंक, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, झुंझुनू, सीकर, चूरू सहित अन्य जिले शामिल हैं) के पत्रकार प्रविष्टियां भेज सकते हैं। सम्मान के लिए पत्रकारों को 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच किए गए अपने सर्वश्रेष्ठ कार्यों की जानकारी देनी होगी। ये कार्य समाचार, स्टोरी, वीडियो, पेपर कटिंग या लिंक के रूप में हो सकते हैं, जिनमें सामाजिक सरोकारों से जुड़ा योगदान झलकता हो। सम्मान तीन श्रेणियों- प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया में प्रदान किए जाएंगे। प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 8 मई है।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर पत्रकारिता के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से रिपोर्ट पैकेज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें पत्रकारिता संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग ले सकेंगें। सर्वश्रेष्ठ रिपोर्ट पैकेज तैयार करने वाली टीम को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश