Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 28 अप्रैल (हि.स.)। राशन कार्ड बनवाने समेत कई समस्याओं से परेशान रुड़की नगर निगम के पार्षदों ने सोमवार को तहसील परिसर स्थित खाद्य आपूर्ति कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्षदों ने क्षेत्रीय खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई की नई खाद्यान्न वितरण व्यवस्था के कारण खाद्यान्न से वंचित उपभोक्ताओं खाद्यान्न उपलब्धता की मांग पूरी की जाए। ऑन लाईन राशन कार्ड व्यवस्था से वंचित कार्ड धारकाें के राशन कार्ड ऑनलाइन किये जाने की भी मांग की। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं अन्त्योदय योजना के कार्ड धारकों के परिजनों के निरस्त किये गये नाम व निरस्त किये गये कार्डों को ऑनलाईन किये जाने की मांग की। किन्ही कारणों से सम्बद्ध चल रहे राशन डिपो का नवीन राशन डिपो आवंटन प्रक्रिया द्वारा आवंटन किये जाने व वर्ष 2024 अक्टूबर माह में मिट्टी तेल आवंटन किये जाने के आदेश पूर्ण करने की मांग भी पार्षदों ने की।
इस मौके पर पंकज सतीजा, चारु चंद नितिन त्यागी, मास्टर कुलबीर, सिंह, लोमिस, धीरजपाल, पार्षद प्रतिनिधि शुगन शर्मा आदि शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला