Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। रविवार को आयोजित हुए लंदन मैराथन में इस साल फिनिशर की संख्या में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है, जो पिछले साल के न्यूयॉर्क सिटी मैराथन के 55,646 फिनिशर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। हालांकि, आयोजकों ने अंतिम आंकड़ा जारी नहीं किया, लेकिन उन्होंने कहा कि रविवार 6:35 बजे (1735 GMT) तक नए रिकॉर्ड की पुष्टि हो गई थी, जबकि धावक अभी भी फिनिश लाइन को पार कर रहे थे।
कन्या के सबास्टियन सावे ने पुरुषों की एलाइट रेस में जीत हासिल की, जबकि इथियोपिया की टिग्स्ट असेफा ने महिलाओं के लिए केवल महिला रेस में नया विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। लंदन मैराथन इवेंट्स के सीईओ ह्यू ब्रैशर ने रविवार को एक बयान में कहा, टीसीएस लंदन मैराथन अब दुनिया की सबसे बड़ी और महानतम मैराथन बन गई है, और यह अब आधिकारिक रूप से दुनिया की सबसे बड़ी मैराथन है।
बता दें कि 42.195 किलोमीटर की दौड़, जो ग्रीनविच पार्क से शुरू होकर रिवर थेम्स के किनारे से होते हुए द मैल पर खत्म होती है, में रिकॉर्ड 56,000 धावकों के भाग लेने की उम्मीद जताई गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे