सब्जी लेने जा रहे वृद्ध को ट्रक ने रौंदा, मौत
जालौन,28 अप्रैल (हि.स.) जालौन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 75 वर्षीय विकलांग वृद्ध जानकी प्रसाद की मौत हो गई। यह हादसा जोल्हूपुर-हमीरपुर स्टेट हाइवे पर हुआ, जब वृद्ध अपनी तीन पहिया दिव्यांग साइकिल से कदौरा बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे। ट्रक
मौत


जालौन,28 अप्रैल (हि.स.) जालौन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 75 वर्षीय विकलांग वृद्ध जानकी प्रसाद की मौत हो गई। यह हादसा जोल्हूपुर-हमीरपुर स्टेट हाइवे पर हुआ, जब वृद्ध अपनी तीन पहिया दिव्यांग साइकिल से कदौरा बाजार सब्जी खरीदने जा रहे थे।

ट्रक की टक्कर से हुई मौत

जशोदा पैलेस के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से वृद्ध की साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वृद्ध अपनी साइकिल सहित ट्रक में फंस गए और काफी दूर तक घिसटते चले गए। इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को भेजा सीएचसी

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सीएचसी कदौरा भेजा, जहां डॉक्टरों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक के खलासी को हिरासत में ले लिया है।

परिवार में मचा कोहराम

मृतक जानकी प्रसाद के परिवार में पत्नी ललिता देवी और दो बेटे अजय कुमार तथा इंद्रपाल हैं। परिवार के लोगों में इस घटना के बाद कोहराम मच गया।

पुलिस कर रही जांच

थाना प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर हादसा हुआ और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक और चालक की तलाश जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा