Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरत, 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले का सूरत के युवकों ने अनोखे तरीके से विरोध किया है। सूरत के युवकों ने जम्मू-कश्मीर के लाल चौक में भारत का तिरंगा झंडा फहराते हुए आतंकवादियों को चुनौती पेश की है। युवकों ने अपने टी-शर्ट पर...मैं हिन्दू हूं..मार दो गोली -लिखवाकर भारत माता की जय के नारे लगाए।
पहलगाम की आतंकवादी घटना से पूरा देश उबल रहा है। हर ओर इसकी निंदा के साथ पाकिस्तान की आतंकपरस्त नीति का विरोध किया जा रहा है। इसी बीच सूरत के युवकों की एक टोली 26 अप्रैल को श्रीनगर पहुंची। इस टोली ने श्रीनगर के लाल चौक पर जाकर तिरंगा फहराया और भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय