सड़कों से हटाई गई दो हजार बसे, एक-एक घंटे इंतजार करने को मजबूर लोग : आआपा
नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की सड़कों से अचानक दो हजार बसों को हटा दिया है। इससे भीषण गर्मी में दिल्लीवालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने पा
सड़कों से हटाई गई दो हजार बसे, एक-एक घंटे इंतजार करने को मजबूर लोग : आआपा


नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने रविवार कहा कि भाजपा सरकार ने दिल्ली की सड़कों से अचानक दो हजार बसों को हटा दिया है। इससे भीषण गर्मी में दिल्लीवालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने पार्टी मुख्यालय में रविवार को प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि लोग एक-एक घंटे तक बस स्टैंड पर बसों का इंतजार कर रहे हैं और सभी बसें लोगों से खचाखच भरी हुई हैं। बसों में लोग खड़े होकर यात्रा करने पर मजबूर हैं। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए दो हजार बसों को हटाकर भाजपा सरकार ने ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बहुत पीछे धकेल दिया है।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि इस गर्मी में दिल्ली के सभी बस स्टैंड बसों का इंतजार कर रहे लोगों से खचाखच भरे हुए हैं। भाजपा की सरकार ने बिना वैकल्पिक उपाय किए दिल्ली से दो हजार बसों को घटा दिया है।

प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि देश की राजधानी होने की वजह से दिल्ली में आबादी और गाड़ियां बढ़ती रहती हैं। 2017 में आई एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रैफिक के मामले में दिल्ली विश्व की चौथी सबसे घनी राजधानी बन गई थी। अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 2024 तक ट्रैफिक के मामले में विश्व की चौथी सबसे घनी आबादी वाली दिल्ली को 44वें स्थान पर ला दिया। यानि दिल्ली चौथी सबसे अधिक कंजस्टेड सिटी से 44वीं कंजस्टेड सिटी बन गई थी। इसके पीछे मुख्य वजह सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम पर काम करना रहा। लेकिन आज भाजपा ने सिर्फ दो महीने में ही दिल्ली को बहुत पीछे धकेल दिया है। बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए सड़कों से दो हजार बसों को हटा दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dhirender Yadav