Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चेन्नई, 27 अप्रैल (हि.स.)। तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने रविवार को विल्लुपुरम जिले के नादुकुप्पम क्षेत्र में एक खुले मैदान में 'मन की बात' के प्रसारण की अनुमति नहीं दिए जाने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह पहले अनुमति मिलने के बावजूद पुलिस ने आज उनसे खुले मैदान में प्रसारण की अनुमति से इनकार कर दिया और एक बंद हॉल में स्थानांतरित करने के लिए कहा।
नागेंद्रन ने अपने एक्स हैंडल पर तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, पिछले साल, हमने 'मन की बात' का प्रसारण किया था और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई थी। हमें नहीं पता कि इस बार नादुकुप्पम क्षेत्र में प्रसारण की अनुमति क्यों नहीं दी गई। यह क्षेत्र उप मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में आता है। हम इसकी निंदा करते हैं और अनुरोध करते हैं कि उप मुख्यमंत्री पुलिस का नाजायज इस्तेमाल कर हमें परेशान न करें। हमें एक सप्ताह पहले अनुमति मिल गई थी लेकिन आज पुलिस ने कहा कि खुले मैदान में प्रसारण की अनुमति नहीं है और हमसे एक बंद हॉल में स्थानांतरित करने के लिए कहा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का जिक्र किया और कहा कि आतंकवादियों का मकसद कश्मीर में शांति भंग करना है। उन्होंने हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि हमले के साजिशकर्ताओं और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ आर बी चौधरी