सचिन पायलट का पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान, यह साधारण आतंकी घटना नहीं...
वाजपेयी सरकार की दिलाई याद
सचिन पायलट का पहलगाम आतंकी हमले पर बड़ा बयान, यह साधारण आतंकी घटना नहीं...


जयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए जयपुर के नीरज के परिजनों से रविवार को सचिन पायलट ने मुलाकात कर ढांढस बंधाया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में पायलट ने कहा कि आज हम सब एक परिवार के सदस्य के तौर पर यहां इकट्ठा हुए हैं। एक 32 साल के नौजवान को हमने खोया है। इस हमले का जवाब देना जरूरी है क्योंकि यह कोई आम आतंकी घटना नहीं है। जिस ढंग से इस हमले को अंजाम दिया गया है, उससे साफ पता चलता है कि इसके पीछे सोची-समझी साजिश थी।

पायलट ने कहा सरकार को चाहिए कि वह इस चुनौती का समय पर सही तरीके से जवाब दे। देश में इस समय पक्ष और विपक्ष के बीच कोई मतभेद नहीं है। जब देश पर हमला होता है, तो हम सब एकजुट होते हैं। कांग्रेस महासचिव ने याद दिलाया कि जब वाजपेयी सरकार के समय भारत पर हमला हुआ था, तब तत्कालीन विपक्ष की नेता सोनिया गांधी ने संसद में खड़े होकर सरकार को पूरा समर्थन दिया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश