Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 27 अप्रैल (हि. स.)। पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा अनजाने में सीमा पार करने के बाद हिरासत में लिए गए बीएसएफ जवान पूरनम साव की पत्नी ने रविवार को बताया कि वह अपने पति की वापसी से जुड़ी जानकारी लेने के लिए पंजाब के फिरोजपुर जाने की तैयारी कर रही हैं।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, साव 182वीं बटालियन के साथ फिरोजपुर सीमा पर तैनात थे। घटना उस समय हुई जब वह किसानों के एक समूह को सीमा के निकट ले जा रहे थे और विश्राम के लिए एक पेड़ के नीचे बैठते समय अनजाने में पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए।
अधिकारियों ने बताया कि भारतीय और पाकिस्तानी सीमा बलों के बीच साव की रिहाई के लिए फ्लैग मीटिंग भी हुई थी, लेकिन परिवार को अब तक कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई है।
साव की गर्भवती पत्नी रजनी ने बताया कि वह रविवार शाम हावड़ा से अमृतसर मेल में सवार होकर फिरोजपुर जा रही हैं। यदि उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिला तो वह अगले दिन या उसके बाद फिर कोशिश करेंगी।
रजनी ने कहा कि खबर सुनने के बाद से मैं गहरे तनाव में हूं। आज पांचवां दिन है और अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
रजनी ने आगे कहा कि अगर फिरोजपुर में भी उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह दिल्ली जाकर सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी। इस यात्रा में उनके तीन परिजन भी उनके साथ होंगे।
पूरनम पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रिसड़ा के हरिसभा इलाके के निवासी हैं। उनके माता-पिता ने केंद्र सरकार से अपील की है कि उनके बेटे को सुरक्षित वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। साव की मां ने भावुक होकर कहा, मैं बयां नहीं कर सकती कि कितनी तनाव में हूं। मैं बीएसएफ अधिकारियों से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि मेरे बेटे को वापस लाया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर