Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 11 दिसंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी–जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर फूलबाड़ी के आमायदिघी इलाके में गुरुवार शाम टोटो और मालवाहक वाहन की जोरदार टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, फूलबाड़ी की ओर से यात्रियों को लेकर एक टोटो जोटियाकाली की तरफ जा रहा था। उसी दौरान आमायदिघी क्षेत्र में सामने से आ रहे एक मालवाहक वाहन से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टोटो का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टोटो चालक सहित दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउट पोस्ट और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार