राज्यपाल ने चम्बा में नशामुक्त जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाई
शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज चम्बा जिला के मेहला में नशा विरोधी जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज और संस्कृति को बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि नश
राज्यपाल ने चम्बा में नशामुक्त जन जागरण रैली को हरी झंडी दिखाई


शिमला, 23 अप्रैल (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज चम्बा जिला के मेहला में नशा विरोधी जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि यदि समाज और संस्कृति को बचाना चाहते हैं तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। उन्होंने कहा कि नशे की मांग रूकने पर ही उसकी आपूर्ति बंद होगी। यह बात उन्होंने आज स्थानीय खेल मैदान में आयोजित किसान मेला और नशामुक्ति जन जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए कही।

यह कार्यक्रम डॉ. वाई.एस. परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र चम्बा के सहयोग से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सैकड़ों स्कूली छात्रों ने रैली में भाग लिया और नशे के खिलाफ नारे लगाकर लोगों को इस सामाजिक बुराई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

राज्यपाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नशा केवल व्यक्तिगत नहीं बल्कि एक गम्भीर सामाजिक समस्या है। हमारे युवाओं में अपार शक्ति है और वह नशे जैसी बुराई को जड़ से समाप्त करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्ति की शुरूआत घर से ही होनी चाहिए और इसके लिए समाज के सभी वर्गों को संयुक्त रूप से प्रयास करने होंगे।

राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन ने राज्यपाल की पहल की सराहना करते हुए इसे राष्ट्रीय हित की दिशा मंे एक सराहनीय प्रयास बताया। उन्होंने इस बुराई से निपटने में अभिभावकों की भूमिका पर बल दिया और नशे की आदत से प्रभावित लोगों के लिए तत्काल उपचार की वकालत की।

चंबा के विधायक नीरज नैयर ने राज्यपाल का स्वागत किया और अच्छे संस्करों और सामुदायिक सतर्कता के महत्व पर बल दिया। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कानून को मंजूरी दी है।

भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने नशीली दवाओं के शरीर पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस बुराई पर जीत हासिल करने के लिए जन जागरूकता और जन सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला